IMG-LOGO
ਹੋਮ ਹਿਮਾਚਲ : कुंतला में गिरी बिजली, दो मंजिला मकान जलकर राख

कुंतला में गिरी बिजली, दो मंजिला मकान जलकर राख

Admin user - Feb 06, 2025 10:57 AM
IMG

 6 फरवरी 2025

चुवाड़ी (चंबा)। भटियात उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत गड़ाना के गांव कुंतला में बिजली गिरने से दोमंजिला स्लेटपोश मकान जलकर राख हो गया। हादसा मंगलवार देर शाम को हुआ है। यह मकान कुंतला गांव निवासी भीमराव पुत्र भिखो का था। अग्निकांड से प्रारंभिक तौर पर करीब साढ़े सात लाख का नुकसान आंका गया है। साथ ही प्रशासन की ओर से प्रभावित को दस हजार रुपये फौरी राहत जारी कर दी है। अग्निकांड के दौरान पशु भी गोशाला में थे। ग्रामीणों ने एकता का परिचय देते हुए गोशाला में बंधे पशुओं को बाहर सुरक्षित निकाला। अग्निकांड में लाखों के सामान के साथ-साथ गोशाला भी जल गई। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने समय रहते पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अग्निकांड शाम करीब 7:00 बजे हुआ। घटना के समय मकान में भीम राव के दोनों बेटे घर में मौजूद नहीं थे। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तेज लपटों के चलते हालात बेकाबू हो गए। हालांकि, फायर स्टेशन को भी सूचना दी गई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बहरहाल, अग्निकांड से प्रभावित परिवार को काफी नुकसान पहुंचा है।

नायब तहसीलदार राहुल धीमान ने बताया कि अग्निकांड में काफी नुकसान हुआ है। नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। प्रभावित परिवार को नुकसान के आधार पर उचित मुआवजा दिया जाएगा। प्रशासन की ओर से दस हजार रुपये फौरी राहत के रूप में जारी कर दिए गए हैं।

Share:

ਸੰਪਾਦਕ ਦਾ ਡੈਸਕ

Jagdishthind

Reporter

ਕੱਪੜ ਛਾਣ

Watch LIVE TV
Emediasolutions TV
Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.