IMG-LOGO
ਹੋਮ ਹਿਮਾਚਲ : बिना खेल मैदान खेलकूद में पिछड़ रहे बच्चे

बिना खेल मैदान खेलकूद में पिछड़ रहे बच्चे

Admin user - Feb 06, 2025 10:54 AM
IMG

 6 फरवरी 2025

स्कूल प्रबंधन समिति ने प्रशासन से उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
सलूणी (चंबा)। राजकीय उच्च पाठशाला मुडाह में खेल मैदान न होने के कारण स्कूली बच्चे खेल स्पर्धा में पिछड़ रहे हैं। आलम ये है कि बच्चे थोड़ी सी जगह पर जब वॉलीबाल खेलने का अभ्यास करते हैं। खेलते समय बॉल लोगों में खेतों में गिर जाता है। ऐसे में अभिभावक व विद्यार्थी सरकार और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि खेल मैदान का निर्माण करवाया जाए। कुछ दिन पहले स्कूल प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष दिनेश राणा की अगुवाई में अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल मांग को लेकर डीसी से भी मिला था। दिनेश राणा ने बताया कि इस स्कूल में ग्राम पंचायत सलूणी, खरल और सूरी के 60 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन इन बच्चों को अपनी खेल की प्रतिभा निखारने के लिए कोई भी उपयुक्त स्थान उपलब्ध नहीं है। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द इस दिशा में उचित कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य रीना देवी, खेलको देवी, रमेश कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Share:

ਸੰਪਾਦਕ ਦਾ ਡੈਸਕ

Jagdishthind

Reporter

ਕੱਪੜ ਛਾਣ

Watch LIVE TV
Emediasolutions TV
Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.